Exam Status { Exam Whatsapp Status 2019 Updated }
Hey !! Are You Searching for Exam Status of whatsapp ? You are on right place.here you get most unseen Exam Status of Whatsapp in Hindi .we provide You Exam Status of whatsapp in Hindi. which are easy to share and copy.i hope you will enjoy status9u.online website.


कितनी जालिम हैं, ये एग्जाम,
आती हैं,और चली जाती हैं,
पर जातें जातें खूब रुलाती हैं,
एग्जाम लेकर क्यों बच्चों को तड़पाना हैं,
छोड़ दो न यार,हमें ज़माने को कुछ नहीं दिखाना हैं,
पर हाँ हमें ही इतिहास बनाना हैं,
लोगों को बड़े जल्दी गलती का अहसास हो जाता हैं,
कुछ नहीं पढ़े साल भर,
एग्जाम के समय इसका आभास हो जाता हैं,
यहाँ जिन्दगी हर पल एग्जाम की तरह होता हैं,
जहा वक्त गुजरने के साथ साथ आपकी गलती बताई जाती हैं,
आपने कितनी गलती कर दि उसकी परिणाम दिखाई जाती है,
एग्जाम हैं,थोड़ी न मेरा तक़दीर बताएगा,
अपुन तो खुद का तक़दीर, खुद लिखते जाएगा,
शोर बहोत थी मोहल्ले में,
सब एग्जाम पास होने के खोशी में व्यस्त थे,
और मैं खुद की कमी तलाशने में,
अगर बार बार फ़ैल होने वाला व्यक्ति मुर्ख होता,
तो फिर ये 1000 गलितियो के बाद भी,
बल्ब का अबिश्कार नहीं हुआ होता,
अगर तुम खुद को मुर्ख समझते हो तो,
तुमसे बढ़ कर इस दुनिया में कोई मुर्ख नहीं,
रिजल्ट किसी का भविषय तो नहीं बता सकता,
ये तो सिर्फ तुम्हे और मेहनत करने के लिए प्रेरित करती हैं,
मोहल्ले वाले तुम्हारे रिजल्ट पर हस्ते हैं, न की तुमपे,
क्योंकि तुमसे टक्कर लेने की उनकी औकाद नहीं,
तुमसा वो बन जाए ऐसी उनमे कोई बात नहीं,
बार बार कोशिश करने पर भी मिल जाती हैं असफलता,
इसका मतलब ये थोड़ी न,दूर चली गयी अब मुझसे सफ़लता,
राह आसान नहीं होती उसे बनाना पड़ता हैं,
कलम की ताकत वही समझ सकता हैं,
जो बड़े प्यार से ये मेरी कलम हैं, कह सकता हैं,
"
दिल में अगर आग हो मेहनत करने की,
तो तुम्हे कोई रोक नहीं सकता हैं,
सफलता हाशिल करने से,
दिल को कैसे समझाए ज़नाब,
ये आज भी बिना मेहनत के कुछ हाशिल नहीं करना जानता,
एग्जाम में अभी थोड़े दिन जरुर बचे हैं,
और बचे दिन में होगा बस बाबा जी का ठुलू,
मत बना भाई खुद को उल्लू,
रिजल्ट का उन्हें बेसब्री से इंतजार रहता हैं,
जिन्हें जले पर नमक चिढ्कने की आदतों का सुमार रहता हैं,
उन्हें बस खुद नहीं दुसरो के नम्बरों से प्यार रहता हैं,
असफल होना भी महानता का काम हैं,
मुबारक हो आप उनमे से हैं,
जो विप्पतियो का सामना परिणाम से नहीं,
बल्कि खुद से करते हैं,
राह में चाहे कितने भी ठोकर हो,
मंजील तक ले ही जाती हैं,
मैं तो मेहनत के पीछे भाग रहा था,
और लोग मेरे परिणाम से मेरा ही आंकलन कर रहे थे,
जिसके ज्यादा नम्बर आए वो तो केबल उसे पर मर रहे थे,
आपने मेहनत की और आप हार गए,
तो क्या हुआ,आपने कमसे कम मेहनत तो की,
वही बहोत बड़ी बात हैं,
तू ख़वाब उच्चे रख,सफलता मिल ही जाएगी,
विफलता ही तुझे सफल होने का राज़ बताएगी,
वक्त हैं बदल जाता हैं,
मेहनत करके तो देख,
ये वक्त भी सम्हल जाता हैं,
खुद से रूठ जाना इलाज नहीं होता,
बिना मेहनत कभी सर पे ताज नहीं होता,
दुनिया तुम्हारे परिणाम के पीछे भागती हैं,
उन्हें कोई मतलब नहीं हैं,की तुमने कितनी मेहनत की,
तूने मेहनत की ये तुझे पता हैं,
फिर क्यों देता तो खुद को सजा हैं,
हारने के बाद जीतने में ही तो मज़ा हैं,
सफ़ल होने का एक ही राज़ हैं मेहनत,
ख़्वाब उचे रखो,
ताकि कितनी ही बिप्पती आए,
तुम उसका जम के सामना कर सको,
जिसके सपनों में उड़ान होती हैं,
उसी में बसी उसकी जान होती हैं,
लोगों को न देखकर चलते रहता हैं वो पथ पर,
क्योंकि पथ कैसे भी हो,सफलता से ही उसकी पहचान होती हैं,
वक्त बदल जाएगा,जो लोग तेरी गलतिया निकालते हैं,
कल वही तेरी तारीफ करेंगे,
कितना अच्छा लड़का हैं वो,
बस यही वो सबसे कहेंगे,
"
खुद पर विश्वास रख,
तू ज़रूर एक दिन खाश बन जाएगा,
आज दिल के पास नहीं हैं तो क्या हुआ,
तू कल लोगों से ही जाना जाएगा,
तू कुछ भी कर सकता,
ये तेरा रिजल्ट नहीं,
केबल तू ही बता सकता हैं,
लोगों को तू ही हैं जो आयना दिखा सकता हैं,
मेरे सम्हलने का वो इंतजार कर रहे थे,
मुझसे ज्यादा वो,
मेरे रिजल्ट को जी प्यार कर रहे थे,
सफ़ल होने के लिए खुद पर विश्वास होनी चाहिए,
वक्त के साथ साथ खुद में बदलाव होनी चाहिए,
फिर देखो सफलता कितनी शोर मचाती हैं,
बस इसके लिए मेहनत भी कई बार होनी चाहिए,
फिक्र मत कर खुद के रिजल्ट की,
लोग हैं तेरे रिजल्ट की फिक्र करने के लिए,
क्या मेरा भविष्य मेरा रिजल्ट बातएगा,
तो फिर आप बताओ,
apple के ceo के तो मात्र 67% थे 12th में,
तो आज दुनिया के सबसे अमीर आदमी कैसे बन गए,
दुनिया में सब बकवास हैं,अगर वो चीज़
तुम्हारे जिन्दगी में महत्व नहीं रखता,
रिजल्ट भविष्य नहीं बताता,
बस तुम ही होते हो जो उसे अपना भविष्य मान लेते हो,
इन कागज़ के टुकरे की औकाद कबसे हो गयी,
जबसे तुमने इन्हें खुद की औकाद मान ली,
तबसे इनकी भी औकाद हो गयी,
सफ़ल होने का राज़ हैं ख़ामोशी के साथ मेहनत,
फिर देखो दुनिया कितनी शोर मचाती हैं,
जिसे मतलब हैं तुम्हारे रिजल्ट पर,
उन्हें मतलब ही रखने दो,
अपना काम हैं मेहनत करना,
मुझे मेहनत ही करने दो ,
जिस दिन ज़िद पर आ जाऊंगा,
इतना विश्वाश हैं मुझे की,
मैं कुछ भी कर जाऊंगा,
अगर आपको ये Exam Status of whatsapp अच्छा लगा, तो जरुर इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ,इस website पर आपको Exam Status of whatsapp और कई सारे whatsapp स्टेटस मिल जायेंगे ,इस website पर अधितर whatsapp status आपने पहले कही नहीं देखा होगा दुसरे websites पर,क्योकि यहाँ दी गयी Whatsapp status नई हैं , और इस website की अधितर Whatsapp status इसी website के द्वारा published हैं,
Exam Status { Exam Whatsapp Status 2019 Updated }
Reviewed by Status9u.online
on
September 06, 2019
Rating:
